मसूरी में दर्दनाक सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत एक घायल
शनिवार सुबह पांच बजे एक वाहन कमल कॉटेज के समीप अनियंत्रित होकर नीचे सड़क पर उल्टा होकर गिरा, जिसमें छह लोग सवार थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
पहाड़ों में आए दिन कोई न कोई सड़क हादसे की खबर सामने आती है, इसी बीच आज सुबह पहाड़ों की रानी मसूरी एक दर्दनाक हादसे से दहल गई। बताया जा रहा है कि चूनाखाल झाड़ीपानी मार्ग पर शनिवार सुबह पांच बजे एक वाहन कमल कॉटेज के समीप अनियंत्रित होकर नीचे सड़क पर उल्टा होकर गिर गया। गाड़ी में 6 लोग सवार थे। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अग्निशमन अधिकारी डीएस तड़ियाल ने बताया कि तीन कार सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है और तीन घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। जिनमें से दो घायल व्यक्तियों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। और एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है।