उत्तराखंड

महिलाओ को अश्लील मैसेज करने वाला शातिर अपराधी गिरफ़्तार


– थाना टनकपुर में आज एक संगीन मामला दर्ज हुआ है आपको बता दे साईबर अपराधों की रोकथाम एवं साइबर अपराधियों की धरपकड़ के क्रम में जनपद चंपावत के थाना टनकपुर की रहने वाली एक महिला द्वारा सूचना दी गई कि एक अज्ञात व्यक्ति उसके व्हाट्सएप नंबर पर अश्लील संदेश भेज रहा है महिला की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अभिनय कुमार चौधरी के दिशा निर्देशन में उक्त मामले की विवेचना प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक संजय कुमार पांडे के सुपुर्द की गई साथ ही जनपद में गठित साइबर सर्विसलांस टीम द्वारा शिकायतकर्ता से पूर्ण विवरण प्राप्त किया जिसमें पाया गया कि व्यक्ति एक शातिर किस्म का अपराधी है जो फर्जी नंबरों से महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजा करता था साथ ही धमकी भी दिया करता था आपको बता दें शातिर साइबर अपराधी इमरान खान पुत्र शबाब खान निवासी वार्ड नंबर 4 टनकपुर का रहने वाला है जिसे साइबर टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही तत्काल कार्रवाई करते हुए धारा 504/ 506 IPC एवं 66 IT एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *