महिला दिवस के अवसर पर काशीपुर आई आई एम में महिलाओं द्वारा बने उत्पादकों की लगी प्रदर्शनी…..
काशीपुर आई आई एम में महिला दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया इस मौक पर स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पादको की प्रदर्शनी लगाई गई जिसके लिए वहां मौजूद आई आई एम पदाधिकारियों ने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके द्वारा बनाए गए उत्पादकों को खरीदकर उनका निरीक्षण करने के बाद उन्हें भविष्य में प्रोत्साहित किया जाएगा इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं के बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान समाज में जरूरी है. सम्मान के लिए महिलाओं को निरंतर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की भी आवश्यकता है कार्यक्रम के अंत मे महिलाओं के प्रति आदरभाव बनाने और उन्हे सुरक्षित रखने की प्रतिज्ञा के साथ हुआ।