अपराधउत्तराखंडदेहरादूनपुलिस

मार्निंग वाक पर निकले IAS Deepak Rawat ने पकड़ा बिना GST का माल, पैकिंग करके हो रहा था खेल

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (IAS Deepak Rawat) ने बुधवार को मार्निंग वाक के दौरान जीएसटी चोरी का बड़ा खेल पकड़ा। सरस मार्केट पहुंचे कमिश्नर ने जब वहां रखे सामान के बारे में जानकारी ली तो खलबली मच गई। इस दौरान 42 पैकेट सामग्री बिना बिल के पाई गई, जिसे जब्त कर लिया गया है।कुमाऊं कमिश्नर रावत के संज्ञान में आया था कि शहर में कई ऐसे व्यापारी हैं जो बिना जीएसटी के सामान खरीद व बेच रहे हैं। वह सुबह कुमाऊं मंडल विकास निगम के शापिंग कांपलेक्स में पहुंचे। उन्होंने जब बिना जीएसटी बिल का सामान देख तो जीएसटी अधिकारियों को मौके पर ही तलब कर लिया। जांच में पाया कि कुल 42 पैकेट सामग्री बिना जीएसटी बिल के रखे हैं।

पैकेट के बाहर लिखा कुछ और था लेकिन अंदर सामग्री कुछ और थी। इन पैकेट्स के मालिक के आने के बाद जुर्माना लगाया जाएगा। फिलहाल कमिश्नर ने आयकर, राज्यकर के अधिकारियों के साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों एवं सड़क मार्गों पर नियमित चेकिंग अभियान चलाएं।

किसी भी प्रकार की राजस्व की चोरी को संरक्षण नहीं दिया जाएगा। मौके पर संयुक्त आयुक्त आयकर डीएस नगन्याल, डिप्टी कमिश्नर स्मिता भाष्कर, असिस्टेंट कमिश्नर दिनेश मिश्रा व सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *