उत्तराखंडदेहरादूननगर निगम

मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर ली अधिकारियों की महत्त्वपूर्ण बैठक दिए आवश्यक निर्देश

नगर निगम कार्यालय में मेयर  सुनील उनियाल गामा  ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 हेतु आयोजित बैठक को संबोधित किया।

बैठक में मेयर  सुनील उनियाल गामा जी ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में 9500 नंबरों के विभाजित महत्त्वपूर्ण सहभागों के संबंध में विस्तृत रूप से सभी से चर्चा करके सभी बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

विगत 4 वर्षों से नगर निगम लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपना प्रदर्शन निरंतर बेहतर कर रहा है, सभी नागरिक स्वच्छता को लेकर अधिक गंभीर हुए हैं और नगर निगम भी स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अपने प्रयासों के प्रति गंभीरता पूर्वक कार्य करता है।

मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने कहा कि हम सभी देहरादून वासी मिलकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में देहरादून को सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ नगरों में अवश्य सम्मिलित करवा पाएंगे, ऐसा मेरा दृढ़ विश्वास है। विगत 5 दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर यह दूसरी बैठक है, यह हमारी स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 को लेकर गंभीर प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

इस दौरान नगर आयुक्त श्री मनुज गोयल, प्रमुख नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अविनाश खन्ना, ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता सर्वेक्षण श्री अनूप नौटियाल, वेस्ट वॉरियर्स के श्री नवीन सरदाना एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *