यहां रोपवे का संचालन 23 और 24 जनवरी को बंद रहेगा
टिहरी गढ़वाल: सिद्धपीठ सुरकंडा देवी की यात्रा पर जा रहे हैं, तो पहले ये जरूरी खबर पढ़ लें।
यहां रोपवे का संचालन 23 और 24 जनवरी को बंद रहेगा। इस दौरान रोपवे की मरम्मत की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से रोपवे के मरम्मत कार्य के साथ तकनीकी निरीक्षण भी होना है। इसे देखते हुए मंगलवार और बुधवार को रोपवे सेवा का संचालन नहीं होगा। 25 जनवरी से रोपवे सेवा एक बार फिर शुरू कर दी जाएगी। श्रद्धालु 25 जनवरी को सुबह 8 बजे से रोपवे सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे। सिद्धपीठ सुरकंडा देवी उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक स्थानों में से एक है, जहां हर दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।
मसूरी-धनौल्टी घूमने आने वाले लोग भी मां सुरकंडा देवी का आशीर्वाद लेने यहां पहुंचते हैं। पहले लोगों को यहां पहुंचने के लिए कद्दूखाल से मंदिर तक डेढ़ किमी की खड़ी चढ़ाई पार करनी पड़ती थी। इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए यहां रोपवे सेवा शुरू की गई है, जिसने श्रद्धालुओं के सफर को आसान बनाया है। अब रोपवे की मरम्मत के लिए मंगलवार और बुधवार को रोपवे का संचालन नहीं किया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को पैदल रास्ता तय कर मंदिर तक पहुंचना पड़ेगा। 25 जनवरी से रोपवे सेवा दोबारा शुरू कर दी जाएगी।