यातायात नियमों को ताक पर रखने वालों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
देहरादून में बिगड़ती यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत देहरादून पुलिस ने शहर के लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए रैली के माध्यम से अभियान की शुरुआत की है , 11 से लेकर 17 तारीख के बीच पुलिस प्रशासन यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वालो पर सख्त रुख भी अपनाता नजर आएगा , देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि कुछ लोग यातायात के नियमो का ठीक से पालन नहीं करते जिसकी वजह से लोगों को परेशानी तो होती ही है वहीं कई बार दुर्घटना की वजह से लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है , इसी को ध्यान में रखते हुए इस अभियान की शुरुआत पुलिस प्रशासन द्वारा की गई है ।