युवा बन रहे है आत्मनिर्भर
-बागेश्वर के बेरोजगार युवकों को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से काफी लाभ मिल रहा है।इस योजना से लोन लेकर काफ़ी बेरोजगार युवक अपना बिज़नेस कर स्वरोजगार की मिसाल तो बन ही रहे हैं और साथ में कई और बेरोजगारों को रोजगार भी दे रहे हैं।बेरोजगार युवा इस योजना से लाभ लेकर होमस्टे,रेस्टोरेंट,ऑटोमोबाइल पार्टस,डेयरी फार्म और पोलट्री फार्मिंग,मत्स्य पालन जैसे बिज़नेस कर रहे हैं और आत्म निर्भर बन रहे हैं।यह योजना कोरोना काल में वापिस लौटे प्रवासियों के लिये संजीवनी का काम कर रही है।
.