यूकेएसएससी पेपर लीक प्रकरण के बाद छात्रों में आक्रोश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में सख्त रुख अपनाया है। आयोग की जिन परीक्षाओं में गड़बड़ी के साक्ष्य मिले हैं, उन्हें निरस्त कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं,सीएम के आदेश के बाद परीक्षा पास करने वाले छात्रों में डर के माहौल बन गया, अलग अलग जनपदों से आये छात्रों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर परीक्षाएं रद की जाएंगी तो वे सब आंदोलन को मजबूर होंगे, छात्रों का कहना है कि वे अपनी मेहनत से चयनित हुए हैं सरकार जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें लेकिन भर्ती रद न करें, और जल्द छात्रो को नियुक्ति दें।