राजधानी देहरादून के सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक की
राजधानी देहरादून के सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक की इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्मार्ट सिटी एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं जिस पर कार्य किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर कई बार स्थानीय लोगों की भी शिकायत रही है जिस पर आज उन्होंने खुद संज्ञान लिया, आज बैठक के माध्यम से निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई । साथ ही सीएम ने कहा कि जो कार्य प्रस्तावित हैं उनको जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, बैठक में ये भी तय किया गया कि देहरादून को और भी सुविधाओं से लैस करने के लिए क्या कुछ किया जा सकता इस पर भी मंथन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया की तय सीमा तक सभी स्मार्ट सिटी के कार्यों को पूरा किया जाए। इस दौरान बैठक में क्षेत्रीय विधायक, जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे।