उत्तराखंडदुर्घटनादेहरादून

रात को अत्यधिक पाला गिरने और बर्फबारी के चलते यह वन्यजीव 12,000 फीट ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आ जाता है। हिमालयन थार समुद्रतल से 14,000 से 16,000 फीट की ऊंचाई पर प्रवास करते हैं। यह दिसंबर के अंत में निचले इलाकों में आते हैं और मार्च माह तक आठ से 12 हजार फीट की ऊंचाई तक प्रवास करते हैं। जैसे ही अप्रैल में मौसम अनुकूल होता है, यह वन्य जीव फिर ऊंचाई वाले अपने मूल स्थानों की तरफ चले जाते हैं। कोरोनाकाल के बाद से इस जीव का कुनबा बढ़ा है। जनवरी से मार्च माह हिमालयन थार का प्रजनन काल भी होता है। रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के डीएफओ अभिमन्यु ने बताया कि इन दिनों चोपता, तुंगनाथ और उसके आसपास के वन क्षेत्र में हिमालयन थार काफी संख्या में विचरण कर रहे हैं। Himalayan Thar Chopta Tungnath इन वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए रेंज अधिकारियों को निरंतर गश्त के निर्देश दिए गए हैं।

देहरादून: देहरादून के विकासनगर से एक हादसे की खबर सामने आई है।

यहां हरिपुर कोटी इच्छाड़ी मोटर मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक में सरकारी सस्ते गल्ले का खाद्यान्न था, जिसे विकास नगर से त्यूणी की ओर ले जाया जा रहा था। जिसके बाद कुछ ही दूर पहुंचने पर चालक ने ट्रक से अपना नियंत्रण खो दिया। इस वजह से ट्रक क्वानू के पास गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने एसडीआरएफ को सूचित किया। इसके बाद एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची। टीम ने तीन सौ मीटर गहरी खाई में उतरकर ट्रक चालक के शव को रेस्क्यू किया. एसडीआरएफ के एडिशनल उपनिरीक्षक मनीष चौहान ने बताया शव को खाई से बाहर निकाल कर मुख्य मार्ग तक पंहुचाया गया। जिसके बाद एम्बुलेंस के माध्यम से शव को अस्पताल भेजा गया है। ट्रक चालक की पहचान त्रिलोक सिंह( 40) निवासी ग्राम जैती, अल्मोड़ा के रूप में हुई है। हमारी आपसे अपील है कि सर्दियों में पहाड़ का सफर संभलकर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *