रानीखेत विधानसभा के विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल के रामनगर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत….
रानीखेत विधानसभा में संघर्षों का नाम ही प्रमोद नैनवाल है. पिछले 15 सालों से टिकट के लिए संघर्ष कर रहे थे, इस बार रानीखेत से जीतकर मिथक भी तोड़ा, आज रामनगर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत.रानीखेत विधानसभा से पहली बार बीजेपी से टिकट लेकर जीते डॉ प्रमोद नैनवाल का रामनगर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया .वहीं पत्रकारो के सवाल पर उन्होंने कहा कि रानीखेत विधानसभा में डॉ प्रमोद नैनवाल संघर्षों का नाम, 2007 के बाद 2022 में टिकट मिला 15 साल के लंबे इंतज़ार के बाद जीत का पहला स्वाद, जीत की पहली प्रतिक्रिया कैसा महसूस कर रहे हैं, तो इस पर डॉ प्रमोद नैनवाल ने कहा कि जिस प्रकार रानीखेत की जनता ने मेरे पर भरोसा करके जिस प्रेम से मुझे अपना आशीर्वाद दिया है, उन्होंने कहा कि मैं अपनी विधानसभा के लिए पूरी ताकत के साथ तन मन धन के साथ अपने समर्पण के साथ अपनी सेवाएं दूंगा. हमारे द्वारा पूछे जाने पर कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद रानीखेत विधानसभा के साथ यह मिथक जुड़ा है रहा कि इस सीट से चुने जाने वाले विधायक की पार्टी की राज्य में सरकार नहीं बनती, लेकिन इस विधानसभा चुनावों में अप्रत्याशित चुनाव नतीजों ने जहां भाजपा को प्रदेश में सत्ता में एक बार फिर भारी बहुमत से काबिज किया है, वहीं हॉट सीट में शुमार रानीखेत विधानसभा का मिथक भी राज्य निर्माण के बाद पहली बार टूटा है इस सीट में भाजपा के तौर पर आप ने करीब 2484 मतों से जीत दर्ज की, भाजपा प्रत्याशी की जीत और प्रदेश में भाजपा के सत्ता आने के साथ रानीखेत से जुड़ा मिथक पहली बार टूट गया. इस पर डॉ प्रमोद नैनवाल ने कहा कि मिथ का अर्थ तो मिथ्या होता है, और मिथ्या टूटने के लिए होता है, उन्होंने कहाँ कि मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं कि मिथक को तोड़ना मेरे भाग्य में था, और मेरे द्वारा इस मिथक को तोड़ दिया गया, जिसके साथ ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और रानीखेत की जनता को उनका विधायक मिला, जिसका फायदा आने वाले समय में रानीखेत विधानसभा की जनता को जरूर मिलेगा ।