उत्तराखंडदुर्घटनादेहरादून

रिटायर सूबेदार, क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत

उधमसिंह नगर: पचौरिया (चकरपुर) निवासी 82 वर्षीय राम दत्त फुलेरा देर शाम पचौरिया के पास रेलवे ट्रैक पर टहल रहे थे तभी अचानक रेलवे क्रासिंग को पार करते समय खटीमा आ रही ट्रैन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सोमवार को खटीमा क्षेत्र के पचौरिया में एक सेवानिवृत सूबेदार की ट्रैन के चपेट में आने से तत्काल मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार राम दत्त फुलेरा उम्र 82 वर्ष निवासी पचौरिया (चकरपुर) सोमवार को पचौरिया के पास रेलवे ट्रैक पर शाम को रोज की तरह टहलने निकले थे, इसी बीच जैसे ही वो रेलवे क्रासिंग पार करके घर की ओर जाने लगे तो इस दौरान टनकपुर से खटीमा की और आ रही ट्रैन की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे देख स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी परिवार को दी। सूचना मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सक उनकी जान बचा नहीं पाए।

पुलिस को सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक परिजन उन्हें अस्पताल ले जा चुके थे। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया और मंगलवार को पंचनामा भर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक राम दत्त फुलेरा बंगाल इंजीनियर से सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए थे और वे अपने पीछे पत्नी गोविन्दी देवी, पुत्र पुष्कर दत्त फुलेरा, पुत्री किरन को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *