लंपी वायरस से लड़ रहे पशुओं के साथ खड़ा नगर निगम देहरादून , देख रेख के साथ की जा रही पूरी निगरानी
लंपी वायरस से लड़ रहे पशुओं के साथ खड़ा नगर निगम देहरादून , देख रेख के साथ की जा रही पूरी निगरानी
मवेशीयो में लमपी वायरस बिमारी देहरादून में भी बढ़ने लगी है। इस बिमारी से संक्रमित होने के कारण शहर के कुछ पशुपालक अपने संक्रमित पशु को उनके कानों से टैग काटकर सड़क में निराश्रित छोड़ रहे हैं ।
शहर वासी ऐसे पशुओं के उपचार एवं शरण के लिए नगर नगर निगम से सम्पर्क कर रहे हैं । नगर निगम ने ऐसे पशुओं के लिए कांजी हाउस में एक अस्थाई आइसोलेशन वार्ड बनाया है। जिसमे पशुओं का उपचार किया जा रहा है।
नगर आयुक्त महोदय मनुज गोयल द्वारा शहर के सभी पशु पालकों से अपील की गयी है कि लमपी बिमारी से ग्रसित पशु को निराश्रित न छोड़ें । संक्रमित पशु को निराश्रित छोड़ने से बिमारी का प्रसार और अधिक होगा। नगर आयुक्त महोदय द्वारा नगर निगम के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मवेशियों में फैली लमपी वायरस के रोकथाम हेतु जरूरी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।