लखनऊ से उत्तराखंड आकर कॉल गर्ल की डिमांड करने लगे पर्यटक, जमकर हुई कुटाई
इस बार शहर के पर्यटक गाइडों ने कुछ पर्यटकों की पिटाई कर दी। इसकी वजह भी बताते हैं। आरोप है कि पिटने वाले पर्यटक गाइडों से कॉल गर्ल की डिमांड कर रहे थे। पहले तो ठरकी पर्यटकों को खूब समझाया गया, लेकिन वो जिद पर अड़े रहे तो गाइडों ने उनकी पिटाई कर दी। बीच सड़क पर जमकर हंगामा हुआ। घटना मल्लीताल क्षेत्र की है। यहां बुधवार दोपहर कुछ युवक गाइडिंग कर रहे थे। तभी लखनऊ के दो पर्यटक वहां पहुंचे।
उन्होंने गाइडों से शहर के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर घूमाने के लिए निर्धारित पैकेज के बारे में जानकारी ली। इस बीच पर्यटक गाइडों से कॉल गर्ल की मांग करने लगे। गाइडों ने कहा कि शहर में ऐसे काम नहीं होते, लेकिन पर्यटक बदसलूकी पर उतर आए। वो गाली-गलौज करने लगे। ये देख गाइडों का भी पारा चढ़ गया और उन्होंने दोनों पर्यटकों की जमकर धुनाई कर दी। हंगामा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। बाद में पुलिस को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मामला शांत कराया। बाद में पुलिस पर्यटकों और गाइडों को पकड़ कर थाने ले गई। जहां लखनऊ निवासी अफसार रजा, सागर और नैनीताल निवासी अमान और अयान के के खिलाफ शांतिभंग करने पर पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।