विपिन रावत हत्याकांड
चमोली निवासी युवक विपिन रावत के साथ मारपीट के बाद मौत के मामले में बीते दिन परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में हंगामा किया. देहरादून में विपिन रावत के साथ मारपीट हुई थी, जिसके बाद इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी को निलंबित कर दिया गया था. वहीं कोतवाली पेटलनगर पुलिस ने आरोपी विनीत अरोड़ा और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. चमोली निवासी युवक विपिन रावत के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विपिन रावत की मौत के बाद बीते दिन लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया था. वहीं मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी को निलंबित कर दिया था.