विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों को किया सम्मानित……
विश्व दिव्यांग दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए दिव्यांग जनों के लिए बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें उन्हें भी आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त हो सके …उसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने उनके लिए 4 बड़ी घोषणा की है…. जिसमें उनको मिलने वाली पेंशन को और सरलीकृत किया गया है , उनके कृत्रिम अंगों को खरीदने पर दी जाने वाली राशि को बढ़ाने का काम हुआ है, और दिव्यांग जनों के सेवा आयोजकों को उसके राशि बढ़ाने का काम किया गया है ।विश्व दिव्यांग दिवस पर शिरकत करने पहुंचे अलग-अलग क्षेत्रों से आये दिव्यांगजनों और स्कूली बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की साथ ही विश्व दिव्यांग दिवस के ख़ास मौके पर समाज को दिए गए संदेश दिव्यांगजनों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विकलांग होने का ताल्लुक़ दिमाग़ से है ना कि शरीर से अगर कोई व्यक्ति सोच ही ले कि वो दिव्यांग है तो फिर बहुत कुछ कर पाना मुश्किल हो जाता है इसके अलावा कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे दिव्यांगजनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि सीएम धामी ने तमाम दिव्यांगजनों को काफ़ी हद तक मोटिवेट किया है —–