शक्तिफार्म वार्ड नंबर 5 तालाब में देखा बड़ा मगरमच्छ क्षेत्र में हड़कंप
शक्तिफार्म वार्ड नंबर 5 तालाब में दिखा एक बड़ा मगरमच्छ जिसको देखकर क्षेत्रवासियों में डर व भय व्याप्त है क्षेत्रवासियों का कहना है कि कल भी एक मगरमच्छ अरविंदनगर में देखा गया था जिसको वन विभाग की टीम पकड़ कर ले गई और वहीं उपस्थित मनजीत विश्वास ने बताया कि सुबह से ही मगरमच्छ को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है और डर भी बना हुआ है वन विभाग की टीम को सूचित कर दिया गया है हो सकता है थोड़ी ही देर में वन विभाग की टीम यहां पहुंच जाएं हम लोग सुबह से ही यहां पर खड़े हुए हैं जिससे कोई घटना घटित ना हो पाए बच्चों व बड़ों को भी तालाब के किनारे से हटा रहे हैं वन विभाग की टीम आने तक हमें इसका विशेष ध्यान रखना पड़ेगा