शहर की सड़कों का सुधारीकरण शुरू…
..पहाड़ों की रानी मसूरी में , ” मसूरी – यमुना पेयजल पंपिंग योजना ,, के तहत पाइप लाइन बिछाने के कार्य के दौरान खोदी गई सड़कों के डामरी करण का कार्य शुरू कर दिया गया है , दो से 3 दिन के भीतर माल रोड को दुरुस्त कर दिया जाएगा , लंबे समय से मसूरी वासी लगातार शहर की सड़कों की सुधारीकरण के साथ डामरीकरण की मांग कर रहे थे , जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री गनेश जोशी ने एक अहम बैठक भी की थी। जिसमे अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि शहर में 5 मई से सड़कों के डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाए,, इसी को लेकर आज पिक्चर पैलेस से लाईब्रेरी तक डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है,,,
इस संबंध में
अभियंता पेयजल निगम जे पी सिंह ने बताया कि पर्यटक सीजन को देखते हुए डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है उन्होंने बताया कि पहले चरण में पिक्चर पैलेस लाईब्रेरी तक डामरीकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है ,, उसके बाद शहर के अन्य स्थानों पर भी डामरीकरण का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा….