श्रद्धेय अटल जी को श्रृद्धांजलि अर्पित
प्रदेश के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को न्यू कैंट रोड़ अपने कैंप कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की चौथी पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उत्तराखंड से गहरा नाता रहा था।दशकों की लंबी मांग के बाद अगर उत्तराखंड देश के मानचित्र पर अलग राज्य के रूप में वजूद में आ पाया तो इसमें सबसे निर्णायक भूमिका अटल जी की रही थी। मंत्री जोशी ने कहा कि आज वन रैंक वन पेंशन भी अटल जी के देन है,भारतीय जनता पार्टी वाजपेयी जी के पद चिन्हों पर चलकर देश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है देश के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार हमारा देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। मंत्री जोशी ने कहा कि भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष श्रद्धेय अटल जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा है।श्रद्धेय अटल जी द्वारा देशहित में किए गए कार्यों के लिए राष्ट्र सदैव उनका आभारी रहेगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल ,पूर्व राज्य मंत्री कैलाश पंत, राजेंद्र ढ़िल्लो, सुमन बहुगुणा ,जितेंद्र थापा, ज्योति कोटिया सहित कई लोग उपस्थित रहे।