श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में वॉकइन-इंटरव्यू से चुने गए प्रोफेसर, बाकी जगह ऐसे ही भरेंगे पद
श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड सरकार ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान में फेकल्टी की कमी से परेशान छात्रों को राहत प्रदान की है। सरकार ने मेडिकल कॉलेज में तीन और फेकल्टी की नियुक्ति को सरकार ने मंजूरी दे दी है।
उत्तराखंड सरकार ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान, श्रीनगर गढ़वाल में फैकल्टी की कमी को दूर करने के उद्देश्य से विभिन्न संकायों में तीन नई फैकल्टी नियुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की है। इन सभी नियुक्तियों का चयन हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया गया है। नियुक्तियां संविदा के आधार पर आगामी तीन वर्षों या फिर नियमित नियुक्ति होने तक के लिए की गई हैं।