सनराइज एक्डेमी में महिला सम्मान समारोह एवं होली मिलन कार्यक्रम किया गया अयोजित
सनराइज एक्डेमी में महिला सम्मान समारोह एवं होली मिलन कार्यक्रम अयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री ज्ञानेंद्र कुमार जी प्रसिद्ध मूर्तिकार एवं चित्रकार ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए इसके अलावा कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती सविता कपूर जी विधायक – कैंट ने सामाजिक कार्य में अपना योगदान दें रही महिलाओं को समानित करने के लिए संपर्पण शाखा की प्रशंसा की।
समर्पण शाखा सचिव कमल कुमार लाल जी ने बताया कि आज के सम्मान समारोह में विभिन समाजिक कार्य में काम कर रही महिलाओं का सम्मान किया गया जिसमें परमुक्ता शिक्षा एवं सामाजिक कार्यों के लिए पूजा पोखरियाल, विधुसी निशंक तथा खेलों में अच्छा प्रदर्शन के लिए नीरजा गोयल जी को *महिला शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया । इस अवसर पर राजीव सक्सेना, अध्यक्ष, मोहित बंसल, कोषाध्यक्ष रूचि अग्रवाल, महिला संयोजिका, निरुपमा सूद, राजेश ध्यानी, निशा अग्रवाल आदि मौजूद थे।