सफाई कर्मचारी हुए आक्रोशित
विकासनगर बीती रात्रि मंडी चौक निवासी जोगिंदर सिंह राणा और उसका एक साथी जोगिंदर सिंह बेदी अपने घर के बाहर शराब पी रहे थे, वहीं पर एक सफाई कर्मचारी झाड़ू लगा रहा था, जोगिंदर सिंह बेदी की सफाई कर्मचारी से नोकझोंक हो गई जिस पर जोगिंदर सिंह बेदी द्वारा,सफाई कर्मचारी के साथ गाली गलौज तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की गई। तथा जोगिंदर सिंह बेदी द्वारा उपयुक्त सफाई कर्मचारी को धमकी देते हुए कहा गया कि, वह पुलिस को अपनी जेब में रखता है,वही जिस पर सफाई कर्मचारी संघ मैं भारी रोष उत्पन्न हो गया जिसके चलते सभी सफाई कर्मचारियों द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली में कूड़ा एकत्रित कर, उक्त व्यक्तियों के घरों के आगे ढेर लगा दिया गया। माहौल बिगड़ता देख आसपास के थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। वही देर रात्रि दोनों आरोपी जोगिंदर सिंह राणा तथा जोगिंदर सिंह बेदी के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और जोगिंदर सिंह बेदी को देर रात्रि कोतवाली पुलिस विकासनगर द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अन्य साथी जोगिंदर राणा फरार हो गया जिस को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। आपको बताते चलें जोगिंदर सिंह बेदी, के विरुद्ध 2 माह पूर्व भी एक बाल्मीकि समाज की महिला द्वारा भी एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया गया था।