सरकार का पुतला दहन
कांग्रेस महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा सरकार के विरुद्ध एश्ले हॉल चौक पर पुतला दहन किया गया , लेखपाल और पटवारी परीक्षा में हुई धांधली के चलते यह पुतला दहन किया गया ।बता दें 8 जनवरी को लेखपाल और पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन लोक सेवा आयोग द्वारा करवाया गया था , कुछ वक्त पहले UKSSSC भर्ती परीक्षा में धांधली का मामला भी सामने आया था और अब नए साल का यह पहला घोटाला सामने आया है , कांग्रेस का कहना है की कड़ी सुरक्षा के बावजूद पटवारी और लेखपाल भर्ती परीक्षा में घोटाले सामने आए हैं जिस ने मुख्यमंत्री के दावों की पोल खोल कर रख दी है वहीं नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए ।