सिख संगठनों के नेताओं की चेतावनी 20 अक्टूबर तक गुरप्रीत कौर की हत्या के दोषी पुलिसकर्मियों को पुलिस करें गिरफ्तार नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन
गुरप्रीत कौर हत्याकांड मामला थमने का नाम नहीं ले रहा एक तरफ जहां बीते दिनों काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर ग्राम में यूपी पुलिस के द्वारा दबिश के दौरान हुई गोलीबारी में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई तो वहीं दूसरी ओर घटना के दो दिन बीत जाने के बाद यूपी पुलिस के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने से सिख समाज में रोष व्याप्त है।
आज ज्येस्ट ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर के निवास पर पहुंचे तमाम सिंह संगठनों के नेताओं चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 20 अक्टूबर तक गुरप्रीत कौर की हत्या के दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी नही हुई तो मृतका गुरजीत कौर की अस्थियां विसर्जित नही की जाएंगी।उन्होंने कहा कि यदि गुरताज सिंह भुल्लर पर यूपी पुलिस झूठा मामला बनाकर गिरफ्तारी करती है तो गुरताज भुल्लर के साथ पूरा सिख समाज गिरफ्तारी देगा और उत्तराखंड की जेले भर दी जाएंगी उन्होंने कहा कि अभी से हम 4 दिन का अल्टीमेटम दे रहे हैं, 20 अक्टूबर तक गुरप्रीत कौर के के हत्यारों को यदि पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाती तो हम एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे इस आंदोलन में गुरप्रीत को न्याय दिलाने के लिए हर धर्म जाति के लोग शामिल होंगे