अंतर्राष्ट्रीयउत्तराखंडटेक्नोलॉजीदेहरादूनराजनीति

सिलक्यारा से आज मिलेगी अच्छी खबर,

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए हैं।

रात में मुख्यमंत्री उत्तरकाशी-यमनोत्री मार्ग पर स्थित सिलक्यारा टनल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेंगे। सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में बुधवार को 4:15 बजे ब्रीफिंग की गई । इस दौरान प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे ने बताया कि ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग शुरू करते हुए कुल 39 मीटर से अतिरिक्त 6 मीटर, इस प्रकार कुल 45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा आने वाला समय और अधिक महत्वपूर्ण है।

अगले फेज को ड्रिलिंग शुरू कर ली गई है। श्रमिकों को अब तक बाहर नहीं निकाला जा सका है, हालांकि कई पॉजिटिव खबरें जरूर आई हैं। सुरंग में 45 मीटर तक ड्रिलिंग हो चुकी है। माना जा रहा है कि रात तक बचाव अभियान खत्म हो जाएगा, और सभी श्रमिकों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया जाएगा। मजदूर करीब 56 मीटर अंदर हैं। ऐसे में रेस्क्यू आपरेशन के लिए आज का दिन अहम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *