सीएम ने दी नसीहत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक तरफ जहां बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कमजोर सेक्टर में बेहतर काम न हो पाने पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने की नसीहत भी दे रहे हैं। देहरादून में नाबार्ड के स्टेट क्रेडिट सेमिनार में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासन के अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि नाबार्ड की तरफ से किसानों के विकास के लिए कृषि सेक्टर में ऋण देने की व्यवस्थाएं की गई है …..लेकिन राज्य में उसकी प्रकृति रिपोर्ट बेहतर नहीं कही जा सकती है …जबकि कुछ ऐसे सेक्टर भी मौजूद हैं जहां पर अच्छा काम हुआ है लेकिन अधिकारियों को जरूरत उन कमजोर सेक्टर पर ध्यान देने की है जहां पर ऋण देने के बाद भी बेहतर काम नहीं हो पा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नाबार्ड की तरफ से जो ऋण दिया जा रहा है वह कृषि , उद्यान, बागवानी के क्षेत्र में किसी वरदान से कम नहीं है लेकिन जो ऋण प्रबंधन है उसमें दूरदर्शिता का होना भी जरूरी है।