अपराधउत्तराखंडदुर्घटनादेहरादूनपुलिस

सूदखोर ने 2 लाख के बदले हड़पे 17 लाख, पूर्व फौजी की पत्नी से घर भी लूट लिया

पूर्व फौजी की पत्नी ने सूदखोर पर 2 लाख रुपये के कर्ज के बदले 17 लाख रुपये वसूलने और मकान हड़पने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

पूर्व सैनिक की पत्नी ने मुखानी थाना क्षेत्र में एक सूदखोर के खिलाफ आरोप लगाया है कि उसने 2 लाख रुपए के बदले ब्याज सहित 17 लाख रुपए और मकान हड़प लिया। महिला ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने सूदखोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने बताया कि उसने अपने पति को बताये बिना 24 अप्रैल 2021 को अपनी बहन को सोने का तोहफा देने के लिए पड़ोसी से 10 प्रतिशत ब्याज पर 2 लाख रुपए उधार लिए थे।

उन्होंने आगे बताया कि उनके पति मुंबई में काम करते हैं और वे घर के खर्च के लिए पैसे भेजते थे। सूदखोर पर आरोप है कि उसने 2 लाख रुपए के बदले ब्याज के नाम पर उससे धीरे-धीरे 17 लाख रुपए ले लिए। महिला ने नकद और ऑनलाइन माध्यम से यह रकम चुका दी, लेकिन सूदखोर ने उसके ऊपर और बकाया निकालना शुरू कर दिया और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। सूदखोर ने उनके मकान के फर्जी दस्तावेज बनवाकर एलआईसी से 18 लाख का लोन भी ले लिया और मकान की रजिस्ट्री अपनी पत्नी के नाम पर करवा ली। महिला ने इस मामले की जांच और कार्रवाई के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *