अंतर्राष्ट्रीयउत्तराखंडदेहरादूनराष्ट्रीयशासन प्रशासन

सेना में ड्यूटी के दौरान भी नहीं छोड़ी पढ़ाई, अब NDA परीक्षा में लहराया परचम

पिथौरागढ़: कड़ी मेहनत को अपना साथी बना लिया जाए तो हर चुनौती पर जीत हासिल की जा सकती है। पिथौरागढ़ के होनहार युवा संदीप चंद ने इस बात को सच कर दिखाया।

संदीप ने सेना में रहते हुए एनडीए की परीक्षा पास की है। इस तरह संदीप के पास अब सेना में अफसर बनने का मौका होगा। संदीप की इस उपलब्धि से उनके परिवार में जश्न का माहौल है, घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। संदीप मूलरूप से पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव सल्ला चिंगरी के रहने वाले हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से हुई। बाद में उन्होंने पिथौरागढ़ के राजकीय इंटर कॉलेज से इंटर किया।

सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले संदीप के पिता महेश चंद पहले दिल्ली की एक निजी कंपनी में जॉब करते थे, लेकिन वर्तमान में वह गांव में रह रहे हैं। संदीप हमेशा से सेना में जाना चाहते थे। कुछ समय बाद वो भारतीय सेना की गोरखा रेजीमेंट में भर्ती हो गए। आमतौर पर एक मुकाम हासिल करने के बाद लोग मेहनत करना छोड़ देते हैं, लेकिन संदीप ने कुछ और ही ठान रखा था। वो सेना में अफसर बनना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने ड्यूटी के साथ ही पढ़ाई भी जारी रखी। यह उनकी कड़ी मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि आज उन्होंने एनडीए के परीक्षा पास कर ली है। संदीप ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं अन्य परिजनों को दिया है। राज्य समीक्षा टीम की ओर से संदीप को शुभकामनाएं, हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *