सोलह श्रृंगार कर 22 साल के लड़के ने की खुदकुशी, सेक्सुअल डिसऑर्डर की आशंका
देहरादून: मसूरी में एक कर्मचारी ने बड़े ही अजीबों गरीब तरीके से आत्महत्या की है। जिसको देखकर पुलिस हैरत में है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
गुरुवार 17 अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी के कर्मचारी का शव उसके क्वाटर में फंदे से लटका मिला। युवक की उम्र 22 वर्ष, और नाम अनुकूल बताया जा रहा है। जब पुलिस ने युवक का शव देखा तो पुलिस के साथ वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए। फंदे पर लटके युवक ने साड़ी पहनी हुई थी और साथ महिलाओं का पूरा मेकअप किया था।
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि 22 साल के अनुकूल रावत पुत्र विपेंद्र सिंह रावत की डेढ़ साल पहले लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (एलबीएस) में एमटीएस (मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ) में नौकरी लगी थी। अनुकूल मूल रूप से श्रीनगर गढ़वाल के उफल्डा का रहने वाला था, वो इन दिनों LBS के हैप्पी वैली स्थित सरकारी क्वार्टर में अकेले रह रहा था।
बृहस्पतिवार को जब वो ड्यूटी के लिए नहीं गया तो उसकी तलाश की गई। स्टॉफ ने उसके क्वाटर का कमरा अंदर से बंद देखा तो, उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद कारपेंटर ने दरवाजा तोड़ा। अंदर जाके देखा तो साड़ी पहने और महिलाओं के मेकअप में अनुकूल का शव रस्सी से बनाए फांसी के फंदे पर लटक हुआ था। पुलिस ने वीडियोग्राफी और फोटाग्राफी करवाते हुए फंदा काटकर शव को नीचे उतरा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मसूरी कोतवाल चौधरी ने कहा कि घटना की सूचना अनुकूल के परिजनों को दे दी गई है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस आत्महत्या की छानबीन सेक्सुअल डिसऑर्डर समेत अन्य एंगल से भी जांच कर रही है।
पंतनगर में आया था ऐसा ही मामला
राज्य में इस साल ऐसी अजीबों गरीब घटना दूसरी बार हुई है, इससे पहले पंतनगर में एयरपोर्ट के असिस्टेंट मैनेजर ने भी आत्महत्या की थी। उनका शव भी महिला के लिबास और श्रृंगार में फंदे से लटका मिला था।