अपराधउत्तराखंडदुर्घटनादेहरादूनपुलिस

सौरव जोशी को धमकाने वाला गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी थी 2 करोड़ फिरौती

हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस ने हल्द्वानी में एक युवक को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर यूट्यूबर सौरव जोशी से रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी पहले पंजाब के एक होटल में वेटर के रूप में काम करता था। उसने अपनी नौकरी खो दी थी और पैसे कमाने का एक त्वरित तरीका तलाश रहा था। इसके लिए उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम इस्तेमाल करते हुए यूट्यूबर सौरव जोशी को फिरौती का पत्र लिखा। पत्र में यह चेतावनी दी गई थी कि यदि उसकी मांगी गई राशि पूरी नहीं की गई, तो वह परिवार के एक सदस्य की हत्या कर देगा।
हल्द्वानी के प्रसिद्ध यूट्यूबर सौरव जोशी ने बीते रविवार को पुलिस को बताया कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। पत्र में 5 दिनों की समय सीमा दी गई है और पैसे न देने या पुलिस को सूचित करने पर उनके परिवार के सदस्यों को क्रमशः मारने की धमकी दी गई है। जोशी की शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की।

YouTuber सौरव जोशी को धमकी पत्र

इस धमकी पत्र में लिखा लिखा गया था कि “नमस्ते सौरव जोशी, मैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग से करण बिश्नोई हूं, यह पत्र आपको महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए भेजा जा रहा है। हमारे बॉस लॉरेंस बिश्नोई ने आपको हमारे गिरोह को दो करोड़ रुपये नकद राशि देने का आदेश दिया है। यदि आप नकद राशि नहीं देते हैं तो आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को मारने का आदेश दिया गया है। हम पांच दिनों तक आपके जवाब का इंतजार करेंगे। यदि आप कोई जवाब नहीं देते हैं या पुलिस में शिकायत करने की कोशिश करते हैं या इस मामले को अपने परिवार के अलावा किसी और के साथ साझा करते हैं, तो आपके परिवार से एक सदस्य कम हो जाएगा। हम आपके जवाब का इंतजार करेंगे और प्रार्थना करेंगे कि आप सही निर्णय लें क्योंकि एक भी गलत कदम आपके परिवार की जान ले सकता है। अगर आप हमसे बात करना चाहते हैं, तो हम आपको हमारी इंस्टाग्राम आईडी दे रहे हैं। जिसे हमारा गिरोह karanbishnoi5672 संचालित करता है, जय महाकाल”.
नैनीताल के SSP प्रहलाद मीना ने बताया कि युट्यूबर सौरव जोशी को धमकी देने वाले आरोपी को 12 घंटे के भीतर (आज सुबह ) गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को हल्द्वानी में सौरभ जोशी की कॉलोनी के पास से ही गिरफ्तार किया गया। आरोपी अरुण, उत्तर प्रदेश के बदायूं का 19 वर्षीय युवक है। वह पहले पंजाब के एक होटल में वेटर के रूप में कार्यरत था, लेकिन नौकरी जाने के बाद उसे आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जल्दी पैसे कमाने की चाहत में अरुण ने लॉरेंस बिश्नोई की नकारात्मक छवि का लाभ उठाते हुए रंगदारी मांगने का प्रयास किया, जो वर्तमान में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *