स्कूटी सवार तीन युवक कार से टकराए एक की मौके पर ही हुई मौत दो की स्थिति नाजुक
विकास नगर के जलालिया मोड़ के पास एक स्कूटी पर सवार तीन युवक सामने से आ रही कार से जा टकराए जिसमें की एक युवक वहीं पर डेड हो गया और दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनको पहले उप जिला चिकित्सालय 108 सेवा के माध्यम से लाया गया उसके बाद उनकी हालत को देखते हुए दून हॉस्पिटल रेफर किया गया वही यह युवक खत कोरु जौनसार बाबर के बताए जा रहे हैं