उत्तराखंडदेहरादूनशासन प्रशासनहेल्थ

स्वास्थ्य विभाग को मिले 37 नर्सिंग अफसर

34 नर्सिंग अधिकारियों को नैनीताल हाईकोर्ट में दाखिल याचिका के निर्णय के बाद और तीन नर्सिंग अधिकारियों को एनओसी समेत दस्तावेजों की पुष्टि के बाद नियुक्ति दी गई। वहीं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सभी नर्सिंग अधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं।

प्रदेश के पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग को इन अधिकारियों की तैनाती के बाद मदद मिलेगी। इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध होगा। 34 नर्सिंग अधिकारियों को नैनीताल हाईकोर्ट में दाखिल याचिका के निर्णय के बाद और तीन नर्सिंग अधिकारियों को एनओसी समेत अभिलेखों की पुष्टि के बाद तैनाती दी गई। इसके बाद अस्पतालों में मरीजों की देखभाल में मदद मिलेगी।

स्वास्थ्य विभाग ने इनकी नियुक्तियां इन जनपदों में की है: इनमें चमोली में सात, रुद्रप्रयाग जिले में तीन पौड़ी जिले में आठ, टिहरी में एक, उत्तरकाशी में पांच, जबकि नैनीताल जिले में एक, अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर में एक पिथौरागढ़ में सात और चंपावत में दो नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती की गई है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सभी नर्सिंग अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आशा जताई है कि सभी नर्सिंग अधिकारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे और प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में अपना अमूल्य योगदान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *