हरदा का एक दिवसीय हल्लाबोल
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने तमाम समर्थकों के साथ राजधानी देहरादून के गांधी पार्क गेट 1 दिवसीय धरने पर बैठ गए हैं।बता दें कि 2 दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की थी पोस्ट के माध्यम से अन्य राजनीतिक दलों को भी इस 1 दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील भी की गई थी हालांकि अन्य दलों की मौजूदगी प्रदर्शन में नहीं देखने को मिली है।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि महिला सुरक्षा में प्रदेश पूरी तरह से संतुलन खो चुका है इतना ही नहीं राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए हरदा ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में साक्ष्यों को छुपाने की भी कोशिश की गई है जो जगजाहिर है।वहीं यदि भाजपा की बात की जाए तो सरकार लगातार इस मामले को कोर्ट में विचाराधीन होने की बात कहती आई है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हरीश रावत के धरने की चेतावनी पहले अपना बयान जारी किया था ।