हरबर्टपुर फतेहपुर में नियमों को ताक पर रखकर सड़क बना रहा पीडब्ल्यूडी विभाग।…
राजधानी देहरादून के नगर पालिका हरबर्टपुर अंतर्गत फतेहपुर शिव कॉलोनी में इन दिनों इंटरलॉकिंग टायलों के द्वारा सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जोकि ग्रामीणों का आरोप है कि मानकों को ताक पर रखकर टाइल वाली सड़क बनाई जा रही है । स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान घरों को जाने वाली पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है तो वही पूर्व में बनाई गई नाली भी टूट गई है ।जिससे कि पानी का निकासी नहीं हो पा रहा और जगह जगह सड़क पर पानी आ पहुंचा है। हालांकि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग के द्वारा बनाई जा रही टायल युक्त सड़क मानकों के विपरीत बनाई जा रही है, टायल लगाने से पहले गटका और मिट्टी लगाने का काम नहीं किया जा रहा जिससे कि लोगों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा ठेकेदार नियमों को ताक पर रखकर सड़क बना रहे हैं और ग्रामीणों ने कहां की मौके पर सड़क ठेकेदार द्वारा किस गुणवंता से बनाई जा रही है इसकी भी कोई विभागीय अधिकारी कर्मचारी आकर के खबर तक नहीं लेl रहा..