हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार रिलायंस ज्वेल्स (शोरूम) डकैती प्रकरण में शामिल बदमाश
हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार रिलायंस ज्वेल्स (शोरूम) डकैती प्रकरण में शामिल बदमाश अनिल सोनी से पुलिस को काफी साक्ष्य हाथ लगे हैं। पुलिस ने बदमाश से जेल के अंदर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी हासिल कर ली है।इसी आधार पर पर अब दून पुलिस गिरोह के मुख्य सरगना सुबोध सिंह व राजीव सिंह को बी वारंट पर देहरादून लाने की तैयार कर रही है। वहीं, पुलिस ने आरोपित अनिल सोनी को कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। वह महाराष्ट्र के सांगली में हुई डकैती में भी शामिल था।दुकानों में मोबाइल ठगने का करता था काम
पूछताछ में अनिल सोनी ने पुलिस को बताया कि वह मध्यप्रदेश में भिंड, ग्वालियर का रहने वाला है और वर्तमान में गुजरात के कच्छ में परिवार समेत रह रहा है। पूर्व में वह दुकानों से मोबाइल ठगने का काम करता था। वह मोबाइल की दुकान पर जाकर दुकानदार से मोबाइल खरीदता था। इसके बदले उसे कुछ रुपये नकद देता था और शेष राशि आनलाइन भेजने की बात कहकर मोबाइल में भुगतान के फर्जी मैसेज दिखाकर वहां से चला जाता था।किशनगढ़ जेल में हुई थी मुलाकात
वर्ष 2022 में उसने भिवाड़ी और जयपुर में इसी प्रकार की मोबाइल धोखाधड़ी की घटना की थी। अगस्त 2022 में भिवाड़ी थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जहां से वह किशनगढ़ जेल गया। यहां उसकी मुलाकात राजीव कुमार सिंह उर्फ पुल्लु सिंह उर्फ सरदार से हुई। वहीं, राजीव सिंह ने उसे अपने साथ काम करने की बात कही। इसके बदले उसे अच्छी कमाई का लालच दिया गया।जेल से ही बनाया था प्लान
राजीव ने बताया कि उनका गैंग है, जो ज्वेलरी शोरूम में लूट करता है, जिसमे उन्हें काफी मुनाफा मिलता है। जेल में राजीव ने उसे एक अधिवक्ता का नंबर दिया और कहा कि जरूरत पड़ने पर उसके नाम से रुपये मांगने की बात कही। जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद अनिल सोनी ने अधिवक्ता से संपर्क कर उससे कुछ रुपये मांगे।
ऐसे दिया डकैती की घटना को अंजाम
कुछ दिनों बाद शशांक ने बेऊर जेल पटना से वर्चुअल नंबर के माध्यम से अनिल से संपर्क किया तथा राजीव और सुबोध से उसकी बात कराई और उसे सांगली, महाराष्ट्र में रिलायंस शोरूम को लूटने की बात कही। बदमाश अनिल ने गैंग के अन्य सदस्यों छोटू राणा, यमराज, चमत्कार, सिकंदर, अन्ना आदि के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया।रिलायंस ज्वेल्स शोरूम की करी थी रेकी
सोनी ने बताया कि इस घटना में उसे लाखों रुपये मिले थे। इसके बाद सितंबर 2023 में शशांक, सुबोध सिंह और राजीव सिंह ने उसे देहरादून में शोरूम की रेकी के लिए भेजा। अनिल सोनी ने राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स शोरूम की रेकी कर उसे घटना के लिए उपयुक्त बताया ओर इसकी जानकारी राजीव तथा सुबोध को दी। इसके बाद राहुल, अविनाश, प्रिंस उर्फ सिंघम, अखिलेश उर्फ गांधी तथा विक्रम ने मिलकर बीते नवंबर में घटना को अंजाम दिया।ऑडियो रिकॉर्डिंग से खुला राज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पुलिस को अनिल सोनी के मोबाइल से राजीव सिंह उर्फ पल्लू सिंह उर्फ सरदार के साथ पटना की बेऊर जेल के अंदर रहते हुई बातचीत का वीडियो और शशांक सिंह से बातों की ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली है। इसी आधार पर कार्रवाई कर सुबोध सिंह और राजीव सिंह को पुलिस वारंट बी पर लाने की तैयारी कर रही है।