अंतर्राष्ट्रीयअपराधउत्तराखंडपुलिस

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया डंपर, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

इस भीषण हादसे में परिचालक भी गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा डंपर जलकर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की रात करीब दो बजे हरिद्वार के भगवानपुर लालवाला निवासी डंपर चालक और परिचालक माधोपुर के पास डंपर से मिट्टी लेकर पहुंचे थे। इस दौरान ड्राइवर ने मिट्टी उतारने के लिए हाइड्रोलिक उठाया। इस बीच डंपर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन की लाइन की चपेट में आ गया। इसके बाद डंपर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि परिचालक गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिचालक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *