हाथ से हाथ जोड़ो अभियान
यूपी के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को उत्तराखंड में आयोजित होने वाले कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का युद्ध इंचार्ज बनाया गया है , उत्तराखंड चुनाव में भी कांग्रेस कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई जबकि उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस को योगी सरकार से कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा था ,कांग्रेस हाई कमान अब पार्टी को मजबूत करने के लिए भारत जोड़ो , हाथ से हाथ जोड़ो अभियान जैसे कई राजनैतिक दाव पेंच अपना रही है , बढ़ते कोविड के मामलों के चलते राहुल गांधी भी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम चरण पर हैं , और अब राज्य स्तर पर कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत करने जा रही है , यूपी के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को उत्तराखंड में युद्ध इंचार्ज बनाए जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है, उनका कहना है कि हाई कमान का यह फैसला उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूती देने का काम करेगी ।