हिमाचल के चुनावी प्रबंधन के लिए कई वरिष्ठ नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारीयां
हिमाचल प्रदेश में आने वाले नवंबर माह में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं इसके मद्देनज़र हिमाचल के चुनावी प्रबंधन के लिए कई वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारीयां सौंपी गई हैं।
बता दें कि भाजपा हाईकमान द्वारा उत्तराखंड के नेताओं की ज़िम्मे शिमला की 17 और मंडी की 2 विधानसभाएं हैं। जानकारी के मुताबिक़ अभी तक उत्तराखंड भाजपा से 28 लोग हिमाचल चुनाव में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए पहुंच गए हैं और कुल 49 नेता हिमाचल में चुनावी कार्यक्रम के लिए पहुंचेंगे इनमें भाजपा विधायकों से लेकर मंत्री और सांसदों तक को ज़िम्मा दिए जा सकता है। बहरहाल, अब देखना होगा कि उत्तराखंड भाजपा के नेता हिमाचल विधानसभा चुनावों में कितना दमखम दिखा पाते हैं –