होली की छुट्टी पर उमड़ा पर्यटकों का सैलाब जगह-जगह लगा जाम..
होली की छुट्टी में पर्यटकों का सैलाब मसूरी में उमड़ पड़ा सप्ताहांत होने के कारण भारी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी की ओर रुख किया , जिससे जगह-जगह जाम की स्थिति पैदा हो गई और पर्यटकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा
मसूरी में पार्किंग की विकराल समस्या एक बार फिर देखने को मिली ,,मसूरी के किंकरेग स्थित बहुद्देशीय कार पार्किंग का लोकार्पण 20 दिसंबर 2021 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के द्वारा किया गया था ,,किन्तु वह भी अभी तक बनकर तैयार नहीं हुई है लगभग 3 माह का समय बीत जाने के बाद भी पार्किंग का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है जिससे मसूरी में लगातार जाम की स्थिति पैदा हो रही है,, और घंटों लंबा जाम लग रहा है
भारी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचे इससे पुलिस प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए और पुलिस को भी जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करन बताते चलें कि पर्यटक नगरी मसूरी में पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या है और लोगों को सड़कों के किनारे ही अपने वाहन खड़े करने पड़ते हैं जिससे जाम की स्थिति और भयावह हो जाती हैसाथ ही उन्हें पुलिस की चालानी प्रक्रिया से भी दो चार होना पड़ता है,,,
मसूरी में बहुद्देशीय कार पार्किंग का निर्माण पिछले लगभग 7 सालों से जारी है , 2015 में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उक्त कार पार्किंग का शिलान्यास किया था लेकिन 2022 तक भी यह कार पार्किंग बनकर तैयार नहीं हो पाई है ।सीजन शुरू होने से पहले ही व्यवस्थाओं की पोल खुल गई और पूरी की पूरी पर्यटन नगरी जाम के झाम से बदहाल हो गई….