15 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 जनवरी को पीएम जनमन के तहत बोक्सा जनजाति के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। इसके लिए भारत सरकार की ओर से जनपद के कोटद्वार क्षेत्र के अंतर्गत हल्दूखाता मल्ला तथा लच्छमपुर को चयनित किया गया है। जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी है।कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान कार्यक्रम को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान बताया गया कि 15 जनवरी को प्रधानमंत्री कोटद्वार क्षेत्र के अंतर्गत हल्दूखाता मल्ला तथा लच्छमपुर गांव के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे।
जिलाधिकारी डा. चौहान ने बोक्सा जनजाति क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। कहा कि इन क्षेत्रों में सर्वे करते हुए वहां केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित परिवार, योजनाओं का लाभ लेने से वंचित परिवारों की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। ताकि वंचित परिवारों को भी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकेगा।
कार्यक्रम स्थल का चयन करते हुए वहां एलईडी, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डीएम ने ग्राम विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास, विद्युत सहित अन्य विभागों को बोक्सा जनजाति के लोगों को केंद्र की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि 2011 की जनगणना के अनुसार हल्दूखाता मल्ला में 40 परिवार के 242 सदस्य तथा लच्छमपुर में 45 परिवारों के 218 सदस्य निवासरत हैं। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद उनियाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रमेश कुंवर, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया आदि शामिल रहे।