2 बदमाशों से भिड़ गई 9वीं क्लास की श्वेता,
यहां पर दो मनचले बदमाशों ने नौवीं की छात्रा के ऊपर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। वो तो छात्रा की सूझबूझ और हिम्मत की वजह से उसकी जान बच पाई और बदमाश भाग निकले। दरअसल नौंवी कक्षा की छात्रा श्वेता बीते मंगलवार शाम करीब सात बजे कंप्यूटर कोचिंग गई थी। रात करीब सवा आठ बजे वह कोचिंग से निकली। जैसे ही वह घर से करीब 300 मीटर पीछे मोड़ के पास पहुंची तो अंधेरी गली में खड़े दो युवकों ने उसकी स्कूटी रोक ली और एक ने उस पर तमंचा तान दिया। वो तो श्वेता ने बहादुरी दिखाते हुए उसका हाथ पकड़कर ऊपर की ओर कर दिया। इससे हवा में फायर हो गया और उसकी चिंगारी श्वेता के गले पर भी गिरी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के घरों से लोग बाहर आ गए। लोगों को देख कर बदमाश भाग निकले। लोगों ने श्वेता को उठाया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली और श्वेता को जमकर शाबाशी दी।