उत्तराखंडदेहरादूनमौसम

5 जिलों में मूसलाधार बारिश

प्री मॉनसून आते ही उत्तराखंड में जमकर बरसात का दौर शुरू हो गया है यह वह समय है जब लोग पहाड़ों पर जाने से कतराते हैं क्योंकि जगह-जगह लैंडस्लाइड, मलबे और पत्थरों का गिरना शुरू हो जाता है। इसी बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी कर दिया है और आज से आने वाले 4 दिनों तक उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है यानी कि उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में घनघोर बरसात होगी जिस वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा। 26 जून को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कई दौर की बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में अगले चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है।

मौसम विभाग की ओर से संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कों और राजमार्ग के अवरुद्ध होने की आशंका भी जताई गई है। मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 26 जून को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कई दौर की बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 27 और 28 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट है। 29 जून को भी प्रदेश भर में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुल मिलाकर आने वाले दिन उत्तराखंड क कुल मिलाकर आने वाले दिन उत्तराखंड के निवासियों के लिए भारी साबित हो सकते हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *