मंदिर को भी नहीं बख्शा चोरों ने
_*अब्दुल्लापुर के शिव मंदिर में चोरों ने फेरा दानपात्र पर हाथ, बैटरा, इन्वर्टर हुआ चोरी…*_
_*बिहारीगढ़ समाचार*_
_योगी आदित्यनाथ की सरकार होते हुए भी चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने शिव मंदिर को भी नहीं छोड़ा। बीती रात अज्ञात चोरों ने बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर स्थित शिव मंदिर में रखे दानपात्र के पैसो सहित कीमती सामान इनवर्टर, बैटरा तक चोरी कर लिया। सुबह ग्रामीणों को पता चला तो आक्रोश पनप गया, ग्रामीणों की भारी भीड़ शिव मंदिर में इकट्ठा हुई और बिहारीगढ़ थाना पुलिस को चोरी के संबंध में अवगत कराते हुए चोरी हुए सामान की शीघ्र बरामदगी तथा चोरों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।_
_*रिपोर्ट – पुरुषोत्तम शर्मा*_