596 रुपए के रिचार्ज के नाम पर 90 हजार की ठगी, महिला का मोबाइल हैक कर ऐसे की लूट
हल्द्वानी: मोबाइल री-चार्ज की रकम वापस करने के नाम पर वसुंधरा कॉलोनी, फतेहरपुर कालाढूंगी रोड की निवासी नीरू धवन, पत्नी स्व. एसके धवन से 90 हजार की ठगी हुई. आरोपी ने मोबाइल रिचार्ज के 596 रुपये वापस देने का झांसा देकर महिला का फ़ोन हैक किया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता नीरू धवन ने इस मामले में मुखानी थाने शिकायत दर्ज करवाई. पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीती 11 जनवरी को उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वो एक टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी है। कॉल कर्ता ने महिला से कहा कि आपने जो 596 रुपये का रिचार्ज किया है, कंपनी उसे वापस कर रही है।
उसने महिला से कहा कि रिचार्ज की रकम को वापस पाने के लिए उन्हें उसके कुछ निर्देश मानने होंगे। आरोपी ने सबसे पहले को प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करवाया, उसके बाद पीड़िता से पेटीएम ऐप खोलने और बैंक खाते की जानकारी प्राप्त की। पीड़िता नीरू ने सब ये सब जानकारी आरोपी के साथ शेयर की उसी दौरान उनका मोबाइल हैक हो गया। कॉल कटने के कुछ ही देर बाद उनके खाते से पैसे कटने के मैसेज आने लगे। नीरू ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ करने का प्रयास किया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ नहीं हो पाया। थोड़ी ही देर में आरोपी ने पीड़ित नीरू के बैंक अकाउंट से 90 हजार रूपये खाली कर दिए। पीडिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुखानी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस टीम इस मामले की जांच कर रही है।