उत्तराखंडदेहरादूनशासन प्रशासनशिक्षा

65 साल का रिटायर्ड कर्मचारी बना हैवान, दोस्त की बेटी को बनाया हवस का शिकार

हल्द्वानी: यहाँ एक 65 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा अपने दोस्त की बेटी का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी की हरकत को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था जिसके बाद इस घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बनभूलपुरा पुलिस के अनुसार पीड़िता मुजफ्फरनगर (यूपी) की निवासी है और आरोपी जो कि 65 वर्षीय रोडवेज का रिटायर्ड कर्मचारी है और वह पीड़िता के पिता का अच्छा दोस्त है। आरोपी को पीड़िता ताऊ कहकर बुलाती थी। इस साल जुलाई में आरोपी ने पीड़िता के पिता से कहा कि उसकी पत्नी बीमार है और मदद के लिए उनकी बेटी को हल्द्वानी ले जाना चाहता है। पिता ने दोस्ती के नाते बेटी को भेज दिया। हल्द्वानी में आरोपी ने पीड़िता का यौन शोषण किया। 19 जुलाई को तबियत खराब होने पर पीड़िता वापस मुजफ्फरनगर आई और परिजनों को सब बताया लेकिन उनकी बात पर भरोसा नहीं हुआ।

13 अगस्त को आरोपी ने फिर से पीड़िता को मुजफ्फरनगर से हल्द्वानी ले जाने के लिए संपर्क किया। डरी हुई पीड़िता ने आरोपी के साथ चलने को मजबूर होकर हल्द्वानी आ गई। यहां आरोपी ने फिर से पीड़िता का यौन शोषण किया। पीड़िता के पास मोबाइल नहीं था लेकिन उसने मौका पाकर आरोपी का मोबाइल लिया और उसकी करतूत रिकॉर्ड कर ली। पीड़िता ने वीडियो अपनी परिवार को भेजने के लिए आरोपी की पत्नी के मोबाइल में ट्रांसफर किया और आरोपी के मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिया। वीडियो देखने के बाद पीड़िता के परिवार ने हल्द्वानी में बनभूलपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 64, 352, और 351 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *