चमोली में दर्दनाक हादसा, रात शॉर्ट-सर्किट से घर में लगी आग.. सोए हुए दादी-पोते की दुखद मृत्यु
चमोली: पातला (ताल) गांव के एक घर में शॉर्ट सर्किट अचानक शोर्ट सर्किट के कारण दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के दौरान घर में सोए हुए दादी और पोते की मौत हो गई और तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार जनपद चमोली के तहसील थराली में स्थित पातला (ताल) गांव के एक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान घर के अंदर पांच लोग सोए हुए थे। शॉर्ट सर्किट के कारण घर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में घर के अंदर सोए दादी और पोते की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घर तीन सदस्य आज में बुरी तरह झुलस गए।
3 लोग बुरी तरह झुलसे
आस-पास के लोगों ने जब घर में आग लगते हुए देखी तो पूरे गांव में हाहाकार मच गया। गांव के लोगों ने इकठ्ठा होकर घर की आग बुझाकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तब-तक दादी और पोते की मृत्यु हो चुकी थी। ग्रामीणों ने आग से बुरी तरह झुलसे 3 सदस्यों को अस्पताल पहुँचाया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस हादसे की सूचना प्रशासन को दी। सूचना मिलने के बाद पटवारी सहित राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से घटना का जायजा लिया।