_*दून हाईवे पर हादसे में कैंटर चालक गंभीर, पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया…
_*दून हाईवे पर हादसे में कैंटर चालक गंभीर, पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया…*_
_*बिहारीगढ़ समाचार*_
_देर शाम दून हाईवे पर बिहारीगढ़ थाने के समीप देहरादून की तरफ से आ रहा कैंटर सड़क के बीच मिलेनियम कालेज के सामने खराब हुए खड़े ट्रक में जा भिड़ा।_
_*बताया जा रहा है कि* तेज स्पीड होने की वजह से कैंटर के अगले हिस्से में भारी नुकसान होने के साथ ही ड्राइवर को भी लहूलुहान हालत में पुलिसकर्मियों ने बामुश्किल बाहर निकाल कर इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर भिजवाया। खराब हुए खड़े ट्रक के पीछे डिपर लाइट बंद थी, सम्भवतः कैंटर चालक को तेज रफ्तार की वजह से दिखाई नहीं दिया। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।_