आंगनबाड़ी वर्कर्स के मानदेय को बढ़ाने में प्रदेश सरकार ने हर संभव कदम उठाया……रेखा आर्य
महिला बाल विकास विभाग 6 दिसंबर को राजधानी देहरादून में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य शामिल होंगी। इस मौके पर आंगगनबाड़ी वर्कर की बढ़ाई गये मानदेय के लिए आभार जताया जाएगा।
महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने दावा किया है कि इस कार्यक्रम में तकरीबन 20 से 25 हजार महिला आंगनवाड़ी वर्कर्स शामिल होंगी।
उनका कहना है कि सरकार इस तरह के कार्यक्रम को कुमाऊं मंडल में भी आयोजित करेंगे। जिसमें महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा । 6 दिसंबर को दो बड़ी योजनाओं की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो बड़ी योजनाओं की घोषणा करेंगे।
उनका कहना है कि महिला बाल विकास विभाग पिछले 5 साल से महिलाओं के उत्थान को लेकर लगातार काम कर रहा है। इससे उन्हें काफी विकास की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में मदद मिली है।
महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि आंगनबाड़ी वर्कर्स के मानदेय को बढ़ाने में प्रदेश सरकार ने हर संभव कदम उठाया है।