फ्लैगमार्च कर आमजनता को किया जागरुक……..
जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के परिपेक्ष्य मे वर्तमान समय मे लागू आदर्श आचार संहिता के नियमो का व कोविड-19 फेज-3 के सन्दर्भ मे राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन व दिशा-निर्देशो का पालन कराने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों आदेश-निर्देश दिये गये है ।
उक्त आदेश निर्देशों के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया, ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण मे एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय ऋषिकेश के नेतृत्व में थानाध्यक्ष श्री भुवन चंद्र पुजारी द्वारा थाना रायवाला पुलिस फोर्स एवं पैरामिल्ट्री फोर्स केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के साथ थाना रायवाला क्षेत्रांतर्गत छिद्दरवाला से साहब नगर पुलिया होते हुए छिद्दरवाला चौक,खैरीखुर्द मे नेपालीफार्म से खैरीखुर्द,खैरीखुर्द से वापस नेपालीफार्म,रायवाला मे रायवालाबाजार,प्रतीतनगर,होशियारी मंदिर,हरिपुर कला में प्राइमरी स्कूल हरिपुरकला सत्यमित्रा नंद इटर कालेज से गीता कुटीर चौक से पैदल-पैदल ,सशस्त्र फ्लैग मार्च करते हुए जनता को निर्भीक व शांतिपूर्ण ढंग से अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया ।
फ्लैग मार्च का उद्देश्य आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराये जाने के परिपेक्ष्य में जनता मे सुरक्षा एवं विश्वास बनाये रखना तथा आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करना है ।